जगदलपुर, 20 जून 2025/SNS/- कौशल उन्नयन के तहत परंपरागत एवं आधुनिक टैटू (गोदना) कला से जुड़े पुश्तैनी युवा कलाकारों तृतीय लिंग समुदाय पुरूष एवं महिलाओं को टैटू कला की सम्पूर्ण जानकारी देने तथा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से जोड़ने 10 हितग्राहियों के लिये (युवाध्महिलाध्जनजातीय ध् अन्य पृष्ठभूमि) 15 दिवसीय प्रशिक्षण टैटु (गोदना) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एण्ड लिट्रेचर बादल आसना जगदलपुर मे किया जा रहा है। आधुनिक टैटू (गोदना) कला प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऐसे इच्छुक स्थानीय कला प्रेमि जिनकी आयु 18 वर्ष अथवा अधिक हो वे 20 जून 2025 से आवेदन पत्र प्राप्त कर 30 जून 2025 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जगदलपुर कार्यालय में कार्यालयीन समय मे जमा कर सकते है।