छत्तीसगढ़

जिले में चिकित्सा सुविधाओं का हो रहा सुदृढ़ीकरण, विशेषज्ञ चिकित्सक और चिकित्सा अधिकारियों की हुई नियुक्ति

सुकमा, 12 जून 2025/sns/- जिला सुकमा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। रिक्त पदों को भरते हुए जिला चिकित्सालय सुकमा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग्य चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है, जिससे जिले के नागरिकों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।
जिला चिकित्सालय सुकमा में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू देवांगन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभानशु रंजन तथा सर्जन विशेषज्ञ डॉ. के. तिरूपती की नियुक्ति की गई है। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्तागुफा में चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ. कौशल कुमार को पदस्थ किया गया है।
प्रशासन की इस पहल से जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत लोगों को भी अब विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है।  उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के साथ ही चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *