मुंगेली, 11 जून 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट परिसर में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ मिले। जिले के नागरिक अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की उम्मीद के साथ आते हैं। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जनदर्शन में कुल 186 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं जैसे खाद-बीज, पेयजल, विद्युत, आवास, मजदूरी भुगतान और राजस्व मामलों से जुड़ी थीं। ग्राम तरवरपुर के किसानों ने समिति में खाद-बीज की अनुपलब्धता की शिकायत की। किसानों ने बताया कि खेती-किसानी का समय होने के बावजूद समितियों में आवश्यक कृषि सामग्री नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर कलेक्टर ने कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी समितियों में खाद और बीज की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसकी सतत निगरानी की जाए, ताकि किसानों को कोई कठिनाई न हो।
पीएम आवास योजना की लंबित किस्तों के शीघ्र भुगतान के निर्देश
जनदर्शन में ग्राम पंडरभट्ठा सहित कई ग्रामों से प्रधानमंत्री आवास योजना की लंबित किश्तों के भुगतान को लेकर आवेदन मिले। कलेक्टर ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए जिला समन्वयक को लंबित भुगतान तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा शिकायत नहीं होनी चाहिए। इसी तरह ग्राम सिपाही के किसान ने खेत में विद्युत खंभा टूटने की समस्या रखी, जिससे किसी दुर्घटना की आशंका जताई गई। इस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल खंभा मरम्मत करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित समस्याओं का समय पर निराकरण आवश्यक है। ग्राम बैजलपुर के ग्रामीणों ने जनदर्शन में मनरेगा अंतर्गत कार्यों में अनियमितता की शिकायत करते हुए रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच की मांग की। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जांच समिति गठित कर निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कार्यों में पारदर्शिता अनिवार्य है।
ग्राम निरजाम में पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू करने के निर्देश
ग्राम निरजाम के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी टंकी से अब तक जल आपूर्ति शुरू न होने की शिकायत की। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को मौके पर भेजकर स्थिति की जांच करने और शीघ्र स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।