बीजापुर, 09 जून 2025/sns/ – बीजापुर जिले के कंबालपेठा गावॅ में जल जीवन मिशन योजना ने ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। इस गॉव में गोंड, महार और कुम्हार जनजाति के लोग निवास करते हैं, जो पहले हैण्डपंप से पानी लाते थे। ग्राम में 8 नग हैण्डपंप संचालित है इसी से पेयजल का प्रबंध होता रहा है।
केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत कंबालपेठा में 20.70 रू.लाख की लागत से 1815 मीटर पाईप लाईन का विस्तार किया गया। ग्राम में 01 नग सोलर पंप स्थापित किया गया, जिससे 20 परिवारों को घर पर ही पेयजल की सुविधा मिल रही है। इससे पहले ग्रामीणों को हैण्डपंप से पानी लाने के लिए दूर-दराज तक जाना पड़ता था, जिससे समय और श्रम की बर्बादी होती थी। ग्रामसभा के माध्यम से ग्राम कंबालपेठा में 4 मई 2025 हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया। इस दौरान ग्राम के सरपंच श्रीमती सुनिता वासम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम के निवासी स्ताडी पायम बताते है कि पहले पानी की बहुत समस्या थी हैण्डपंप से दूर-दूर से पानी लाते थे, अब हमारे घर मे पानी मिल रहा है, हम ग्रामवासी बहुत खुश है। यह बयान जल जीवन मिशन की सफलता का दर्शाता है, जिसने ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार किया है।
इस मिशन से महिलाओं और बच्चों को पानी लाने में लगने वाला समय बचा है और स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। कंबालपेठा ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों ने न केवल पेयजल की समस्या का समाधन किया, बल्कि ग्रामीणों की जीवन में भी सुधार किया है।