छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष हेतु दूरभाष नम्बर जारी


अम्बिकापुर, 09 जून 2025/sns/-  छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के निर्देश के परिपालन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 20 में किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नम्बर 07774-223288 एवं 07774-222505 स्थापित किया गया था, जिसमें से दूरभाष नम्बर 07774-222505 पूर्ववत रहेगा एवं दूरभाष नम्बर 07774-223288 के स्थान पर 07774-221505 पर संपर्क कर 01 जून 2025 से अक्टूबर 2025 पर सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *