बीजापुर, 28 मई 2025/sns/ – समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन अंतर्गत् शासन स्तर से जिला बीजापुर हेतु निर्धारित तीर्थ दर्शन योजना अनुसार वर्ष 2025-26 में बीजापुर जिले के वरिष्ठ नागरिक, विधवा, परित्यक्त महिलाओं तथा दिव्यांगजनों को तीर्थ दर्शन पर भेजने के लिये हितग्राहियों को जिला मुख्यालय बीजापुर से बोर्डिंग स्थल रेल्वे स्टेशन रायपुर ले जाने तथा तीर्थयात्रा पश्चात् रेल्वे स्टेशन रायपुर से जिला मुख्यालय बीजापुर वापस पहुँचाने हेतु परिवहन व्यवस्था तथा जिला मुख्यालय बीजापुर में तीर्थयात्रियों के ठहरने व रूकने के दौरान आवश्यक भोजन, चाय नाश्ता, टेंट आदि व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर परिवहन एजेंसियों/केटरर्स/फर्मों/संस्थाओं से निविदा आमंत्रित किया गया है। जिसके लिये खुली निविदा आमंत्रण हेतु निविदा की शर्तें व अनुदेश एवं निविदा फार्म समाज कल्याण विभाग से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं निविदा प्रपत्र बिक्री की अंतिम तिथि 05 जून 2025 अपरान्ह 5ः30 बजे तक निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 09 जून 2025 अपरान्ह 03 बजे तक तथा उसी दिन 09 जून 2025 को अपरान्ह 4 बजे निविदाकारों के समक्ष निविदा खोली जाएगी।