बीजापुर, 28 मई 2025/sns/ – सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 28 मई को भैरमगढ़ ब्लॉक के मिरतुर एवं उसूर ब्लॉक के हीरापुर में समाधान शिविर का आयोजन हुआ मिरतुर, अर्न्तगत ग्राम पंचायत पिनकोण्डा, तालनार, मिरतुर, तोयनार, फुलगट्टा, पिटेपाल, मदपाल एवं बेचापाल तथा उसूर ब्लॉक के हीरापुर अर्न्तगत ग्राम पंचायत फुतकेल, तिम्मापुर, पोलमपल्ली, हीरापुर, बासागुड़ा, मलेपल्ली, लिंगागिरी, कोरसागुड़ा के हजारों ग्रामीण उत्साहपूर्वक समाधान शिविर में शामिल होकर अपने आवेदन मांग एवं समस्या के निराकरण जानकारी ली।
शिविर के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, पीएचई, विद्युत, जल संसाधन, पंचायत, उद्यानिकी, मछलीपालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों की निराकरण की जानकारी मंच के माध्यम से आवेदनों को दी गई। वहीं विभागीय योजनाओं से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचाल निर्माण, मछलीपालन हेतु, तालाब निर्माण एवं शासन द्वारा प्राप्त सब्सिडी, सामूहिक तारफेंसिंग, उन्नत कृषि, पशुपालन, सुअर, बकरी, मुर्गी, गाय पालन, डेयरी उद्योग, स्व सहायता समूह का निर्माण समूह के माध्यम से ऋण सुविधा आर्थिक गतिविधियां संचालित करने सहित आधार, आयुष्मान, बैंक खाता, जाति, निवास बनवाने, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक की निःशुल्क उपचार, आधार कार्ड एवं बैंक खाते से पीएम किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, महतारी वंदन योजना, विभिन्न पेंशन छात्रवृत्ति, पीएम आवास से राशि प्राप्त करने संबंधी जानकारी देते हुऐ पात्रतानुसार योजनाओं से जुड़कर जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया गया।
मिरतुर के शिविर में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती दसरी कोरसा, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीता तोली, जनपद सदस्य श्री रामा नायक एवं सरपंच श्री धनीराम कड़ती ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेकर योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने किया शिविर का अवलोकन- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने मिरतुर शिविर अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। भवन विहिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की स्थिति, संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो में बिजली, पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा गैस सिलेण्डर की मांग पर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम भैरमगढ़ श्री विकास सर्वे एवं सीईओ जनपद पंचायत श्री पीआर साहू उपस्थित थे।