अम्बिकापुर, 28 मई 2025/ sns/- बाल सम्प्रेक्षण गृह बालक के अधीक्षक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यालय अधीक्षक शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका, विशेष गृह बालक एवं बालिका, प्लेस ऑफ सेफ्टी में निरूद्ध विधि से संघर्षरत बालकों के सत्र 2025-26 के भोजन हेतु आवश्यक खाद्यान्न सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियों के क्रय हेतु दर नियम व शर्तों के अधीन मुहरबंद निविदाएं उपयुक्त श्रेणी के पंजीकृत विक्रेताओं से आमंत्रित की गई है। इच्छुक विक्रेता रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह बालक अम्बिकापुर में निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 जून 2025 को 05ः30 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून शाम 05ः30 बजे तक है। वहीं निविदा खोलने की तिथि 12 जून अपरान्ह 04ः00 बजे निर्धारित है। निविदा के संबंध में विस्तृत जानकारी, नियम व शर्तें जिले के वेबसाईट http://www.surguja.gov.in/ या कार्यालय अधीक्षक शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बालक अम्बिकापुर में कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते हैं।