दुर्ग, 28 मई 2025/ sns/- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। जिले में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पॉलीटेक्निक और आई.टी.आई. संस्थानों में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, वे postmatric.scholarship.cg.nic.in
वेबसाइट के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नवीनीकरण और नवीन दोनों प्रकार के आवेदनों के लिए आवेदन प्राप्ति, प्रस्ताव लॉक और स्वीकृति की विभिन्न तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। नवीनीकरण के लिए विद्यार्थी 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, शासकीय संस्थाओं द्वारा स्वीकृति की अंतिम तिथि 07 जून और अशासकीय संस्थाओं के लिए 10 जून 2025 निर्धारित की गई है। वहीं नवीन आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 तक रखी गई है, जिसके अनुसार स्वीकृति की अंतिम तिथि क्रमशः 15 और 20 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट postmatric-scholarship.cg.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथियों के पश्चात पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर, यदि कोई पात्र विद्यार्थी समय-सीमा के भीतर आवेदन नहीं कर पाता है और छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता है, तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख जिम्मेदार माने जाएंगे।