अम्बिकापुर, 28 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत जिले में समाधान शिविर का आयोजन 31 मई तक जारी रहेगा। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही शासन की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी सीधे ग्रामीणों तक पहुंच रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अम्बिकापुर के ग्राम सुखरी एवं उदयपुर के ग्राम सलका में समाधान शिविर आयोजित हुए। अम्बिकपुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने शिविरों में शामिल होकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने लोगों को प्रेरित किया और हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली।
अम्बिकापुर के क्लस्टर सुखरी समाधान शिविर में 13 ग्राम सुखरी, सपना, फतेहपुर, रनपुरकला, बांकीपुर, बकिरमा, थोर, लब्जी, कोल्डीहा, अजिरमा, भगवानपुरखुर्द, ठाकुरपुर, विशुनपुरखुर्द के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किए।
सुशासन तिहार में कुल 3226 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3217 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। इसी प्रकार उदयपुर के क्लस्टर सलका समाधान शिविर में 12 ग्राम सलका, पलका, खोडरी, सरगवां, खरसुरा, खोंधला, ललाती, करौन्दी, केशगवा, घुंचापुर, पंडरीपानी, सोनतराई के ग्रामीण शामिल हुए। सुशासन तिहार में कुल 3465 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3451 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शेष आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। शिविर में संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही लोगों को संबंधित आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
आगामी शिविर यहां होंगे आयोजित-
28 मई को विकासखण्ड लुण्ड्रा के सहनपुर एवं विकासखण्ड मैनपाट के राजापुर, 30 मई को विकासखण्ड लखनपुर के बगदर्री एवं विकासखण्ड उदयपुर के खम्हरिया, 31 मई को विकासखण्ड सीतापुर के पेटला एवं मैनपाट के नर्मदापुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।