सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच
अम्बिकापुर, 28 मई 2025/ sns/- प्रदेश में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु चलाए जा रहे सुशासन तिहार का प्रभाव अब गांव-गांव में दिखने लगा है। मुख्यमंत्री की इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच को सहज और सुलभ बना दिया है। विकासखंड उदयपुर के सलका में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत पंण्डरीपान की निवासी श्रीमती शांति सिदार और ग्राम पंचायत सरगंवा की निवासी परमेश्वरी सिंह को नया राशनकार्ड प्रदान किया गया।
प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते शांति सिदार और परमेश्वरी सिंह का राशनकार्ड शीघ्रता से बन गया। अब वह नियमित रूप से खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया और कहा, मैंने पहले कई बार प्रयास किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। इस बार सुशासन तिहार में एक आवेदन देने पर ही समस्या का समाधान हो गया। अब राशनकार्ड मिलने से घर की बड़ी चिंता दूर हो गई है।
अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की
हितग्राही शांति सिदार और पपरमेश्वरी सिंह इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें शासकीय कार्यालयों नहीं जाना पड़ेगा। हमारे गांव में ही समाधान मिल रहा है। यह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और जनता के प्रति जवाबदेही से योजनाओं के क्रियान्वयन पार्दर्शिता को दर्शाता है।
सुशासन तिहार के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर आवेदनों के निराकरण की जानकारी और त्वरित परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि आमजन को अपने अधिकार के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है।