अम्बिकापुर, 28 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत के साथ उदयपुर के रामगढ़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर का जायजा लिया। वे जिला अधिकारियों के साथ मंदिर तक बनी लगभग 600 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर तक सीढ़ी मरम्मत, मंदिर जीर्णोद्धार, रिटर्निंग वॉल, रेलिंग, पगोड़ा, शेड, साइनेज बोर्ड, कुर्सी आदि निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने मंदिर स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में ग्राम पूटा के सरपंच से जानकारी ली। कलेक्टर श्री भोसकर ने पुजारियों एवं स्थानीय जनों से चर्चा कर उनकी मांगों के सम्बन्ध में पूछा। बताया गया कि स्थल में लाइट की सुविधा नहीं है वहीं पेयजल की भी समस्या है। कलेक्टर श्री भोसकर ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी मांगें जल्द पूरी हो जाएंगी। रोशनी हेतु सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी, वहीं पेयजल हेतु भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस दौरान एसडीएम उदयपुर श्री श्री बनसिंह नेताम सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
