छत्तीसगढ़

रायपुर मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 22 मई से 05 जून 2025 तक मनाया जा रहा

रायपुर मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 22 मई से 05 जून 2025 तक मनाया जा रहा हैं

प्लास्टिक के उपयोग में कमी एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

रायपुर मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 22 मई से 05 जून 2025 – खुद को रोको खुद को टोको अभियान

रायपुर – 27 मई 2025

        रायपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 2025 (22 मई से 5 जून) के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष का अभियान केवल एक दिन तक सीमित न होकर एक विस्तारित चरणबद्ध में क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें चरणबद्ध रूप से जागरूकता, संवाद, और व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है |

       इसी क्रम में दिनांक  26 मई 2025 को यात्रियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रायपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत तिल्दा- नेवरा रेलवे कॉलोनी एवं तिल्दा- नेवरा रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया... प्लास्टिक को न कहने और प्लास्टिक कचरे से बचने के उपाय बताये गये। बच्चों मे जागरूकता के लिए शुरुआत से ही प्रयास किये जाय ताकि समाज मे अच्छा संदेश जाएं और पृथ्वी स्वच्छ हों सके, ये जागरूकता रैली का मूल था, कार्यक्रम का संचालन 

एस अरुण मुदलियार और पी गोपाल नायडू के द्वारा एवं नुककड़ का नेतृत्व नंदिनी गौंड, माम्पी दास, जगन्नाथ दास, विमल दास एवं आकांशा ने किया।
जागरूकता रैली को मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री सुमन कुमार एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री कमलेश मालवीय ने सम्बोधित किया। कॉलोनी के बच्चो ने नुककड़ के दौरान स्वच्छता और नो प्लास्टिक की शपथ ली।

      रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा सहित मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *