मुंगेली, 24 मई 2025/ sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में तीन दिवसीय आयुष्मान महाभियान चलाया गया। इस दौरान तमाम बाधाओं को पार करते हुए मुंगेली जिले ने स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाया है और सुशासन तिहार के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में ही मुंगेली जिला सिरमौर बन गया है। आयुष्मान महाभियान के तीन दिवस में ही अब तक 63 हजार 300 से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शतप्रतिशत लोगों को आच्छादित करने आयुष्मान सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य में स्वास्थ्य अमला और संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तत्परता से जुटे हैं।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने महाभियान के दौरान जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उन्हें आयुष्मान सप्ताह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और अपना कार्ड बनवाने की अपील की है। आयुष्मान महाभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने वनांचल सहित जिले के सभी गॉवों में उत्साह का माहौल देखा गया। अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी तत्परता से घर-घर जाकर, शिविर व स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से चिन्हित लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाया। लोगों को आयुष्मान योजना के प्रति जागरूक करने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान को सफल बनाने व्यापक रूपरेखा तैयार की गई थी। गांव-गांव में सर्वे टीम भेज कर आयुष्मान कार्ड से छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हांकित किया गया। तत्पश्चात कार्य योजना बनाकर इस मुहिम को अंजाम दिया गया। वनांचल के गांव में भी शत प्रतिशत आयुष्मान कवरेज देने के लिए भी व्यापक पहल की गई। छूटे हुए पात्र लोगों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने के लिए 10 गांवों का क्लस्टर बनाया गया। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए 03 हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया, जिसमें आरएचओ, सीएचओ, सहायक ग्रेड 03, रोजगार सहायक, शिक्षक एवं वीएलई शामिल थे। कर्मचारियों ने घर-घर जाकर छूटे हुए पात्र लोगों का आधार कार्ड या राशन कार्ड अद्यतन करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए। अभियान शुरू होने के पूर्व सर्वे के दौरान ही महज दो दिन में 08 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके थे और अभियान शुरू होने के तीन दिवस में 63 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर गॉव, गरीब एवं आमजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करायी गई है। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड में बीपीएल परिवार को 05 लाख तक निःशुल्क ईलाज और एपीएल राशन कार्डधारियों को 50 हजार रुपए तक निःशुल्क उपचार की सुविधा देश के पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। इसी प्रकार आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत 70 वर्ष प्लस वरिष्ठ नागरिकों के लिए 05 लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।