सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 सितंबर 2025/ sns/- एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ में “पोषण भी पढाई भी” थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें बैच 1 में सेक्टर सारंगढ़ 1 और सेक्टर सालर का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 से 13 सितम्बर तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में यूनिसेफ के प्रतिनिधि दीपक गोजे शामिल हुए। उन्होंने पोषण के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकताओं को बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही संतुलित और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देते पर दैनिक कैलोरी की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रुति चौहान, चंचल सिंह ठाकुर और राजकुमारी टंडन आदि प्रशिक्षकों द्वारा ईसीसीई गतिविधि के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।