बीजापुर, 23 मई 2025/sns/ – कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर के एनआरएलएम योजना अंतर्गत उपयोग हेतु 01 नग वाहन (एसी) के साथ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत वाहन किराया पर लिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पंजीकृत इकाईयों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सील बंद भाव पत्र आमंत्रित की गई है।
वहीं निविदा प्रपत्र 22 मई 2025 से 05 जून 2025 शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। निविदा स्वीकार करने की अंतिम तिथि 05 जून 2025 को शाम 05 बजे तक। निविदा खोलने की तिथि 06 जून 2025 को 2 बजे। निविदा खोलने की निर्धारित तिथि को अवकाश घोषित हो जाने पर निर्धारित तिथि आगामी कार्य दिवस हेतु स्वतः बढ़ी हुई मानी जावेगी। जनपद पंचायत बीजापुर को किसी भी निविदा स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार रहेगा एवं किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकेगी। किसी भी प्रकार के पोस्टल विलंब के लिये कार्यालय जिम्मेदार नही होगा। निविदाकार जनपद कार्यालय की सूचना पटल से प्रपत्र प्राप्त कर भाग ले सकेगें।