फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 25 मई 2025 को “संडे ऑन साइकिल” का विशेष आयोजन – छत्तीसगढ़ में मीडिया के सहयोग से होगा भव्य आयोजन
नई दिल्ली/रायपुर:
देशभर में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत “संडे ऑन साइकिल” अभियान का एक विशेष संस्करण 25 मई 2025 को पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान को देश के पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के साथ साझेदारी में मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ट्रेनिंग सेंटर, रायपुर में सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा।
यह आयोजन खेलो इंडिया योजना के तहत फिट इंडिया मूवमेंट की एक प्रमुख पहल है। उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर 2024 को माननीय युवा मामलों एवं खेल और श्रम एवं रोजगार मंत्री द्वारा नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव’ का उद्घाटन किया गया था। 500 से अधिक साइक्लिस्ट्स की भागीदारी से शुरू हुआ यह आंदोलन अब “संडे ऑन साइकिल” के रूप में एक राष्ट्रव्यापी अभियान बन चुका है, जो देशभर के 4600 से अधिक स्थानों पर आयोजित हो रहा है और करीब 2 लाख से अधिक लोगों को जोड़ चुका है। इस अभियान को माननीय प्रधानमंत्री ने भी 117वीं ‘मन की बात’ में सराहा।
इस विशेष आयोजन के दौरान, मीडिया संगठनों से निम्नलिखित सहयोग की अपेक्षा की गई है:
1. कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी – मीडिया प्रतिनिधि 25 मई को रायपुर में साइक्लिंग कार्यक्रम में भाग लें और अपने संस्थानों के पत्रकारों को प्रोत्साहित करें।
2. फिटनेस प्रचार – “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज़” नारे को अपने चैनलों, समाचार पत्रों और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रचारित करें।
3. पंजीकरण सहयोग – सभी प्रतिभागियों के लिए Fit India पोर्टल (https://fitindia.gov.in/coiregistration) पर पंजीकरण सुनिश्चित करें, जिससे डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए जा सकें।
इस आयोजन में समन्वय हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से श्री के. सी. त्रिपाठी (मो.: +91-9440587614) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी मीडिया संगठनों से अनुरोध है कि वे भी अपनी ओर से एक नोडल अधिकारी नामांकित करें ताकि आयोजन का संचालन सुचारु रूप से किया जा सके।
मीडिया की ताकत से जुड़कर यह अभियान पूरे देश में फिटनेस के प्रति एक नई चेतना जगाएगा।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
श्री के. सी. त्रिपाठी
प्रभारी, SAI ट्रेनिंग सेंटर, रायपुर
मोबाइल: +91-9440587614

