रायगढ़, 23 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत में विकास खंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक हेतु प्राप्त आवेदनों की तैयार सूची दावा-आपत्ति हेतु सूचना पटल पर प्रकाशित कर दी गई है। दावा-आपत्ति सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा हो तो दिनांक 29 मई 2025 तक कार्यालयीन समय तक अपनी दावा-आपत्ति मय समस्त दस्तावेज के जिला पंचायत रायगढ़ में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। दावा-आपत्ति सूची रायगढ़ के वेबसाईट https://raigarh.gov.in में भी अपलोड कर दी गई है।