अम्बिकापुर, दिसंबर 2022/ अम्बिकापुर नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन, शासकीय भूमि के आबंटन (152 प्रतिशत बाजार भाव का) का जिला स्तरीय आबंटन एवं व्यवस्थापन समिति सरगुजा से कुल 33 प्रकरण स्वीकृति कलेक्टर द्वारा प्रदान कर दी गई है।
जिला स्तरीय आबंटन एवं व्यवस्थापन समिति द्वारा 33 प्रकरण प्राप्त हुए थे जिसमें से सभी 33 प्रकरणों में जांचोपरांत स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।