छत्तीसगढ़

रसेड़ा समाधान शिविर में 2711 हितग्राही हुए योजनाओं से लाभान्वित

रसेड़ा समाधान शिविर में 2711 हितग्राही हुए योजनाओं से लाभान्वित

बलौदाबाजार, 23 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत रसेड़ा में शुक्रवार क़ो आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 2711 हितग्राहियो क़ो लाभन्वित किया गया। शिविर में 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टऱ में कुल 4864 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 4832 मांग एवं 32 आवेदन शिकायत से सम्बंधित थे। समाधान शिविर में 2711 प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।

कलस्टर रसेड़ा समाधान शिविर में डमरू, मुड़ियाडीह, बेमेतरा, रसेड़ी, रसेड़ा, ढाबाडीह, झोंका, खजुरी, मोहतरा, लटुवा एवं सोनाडीह कुल 11 पंचायत शामिल हुए। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया जिसमें नवीन जांब कार्ड 7, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 4, राशन कार्ड 7, केसीसी ऋण वितरण 12, आयुष्मान कार्ड/आयुष्मान वय वंदन योजना 5, भिण्डी एवं लौकी बीज वितरण 5, पी.एम किसान प्रमाण पत्र वितरण 5, मृदा परीक्षण कार्ड 10, बीज वितरण 2, आइस बॉक्स वितरण 1, जाल वितरण 1, गोदभराई 5, अन्न प्राशन्न 5, बी-1 खसरा पांचसाला 67, ऋण पुस्तिका 13, आय जाति निवास प्रमाण पत्र 1, स्वामित्त्व कार्ड 52, सीमांकन रिपोर्ट 3 सहित कुल 2711 हितग्राही लाभान्वित हुए। साथ ही विद्यालय स्तरीय चित्रकला, भाषण, श्लोगन,रंगोली एवं मेहदी प्रतियोगिता में शासकीय उ.मा.वि.डमरू के 10 एवं शासकीय उ.मा.वि.रसेड़ा के 18 स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में यदु धर्मशाला भाटापारा, विकासखंड भाटापारा के ग्राम तरेंगा, पलारी के खरतोरा, कसडोल के सोनाखान एवं सिमगा के ग्राम दुलदुला में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *