बीजापुर, 01 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंगलवार को अपने बीजापुर प्रवास के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय संस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत संचालित बालक बालगृह टुमोरोज फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित बालिका गृह का दौरा किया। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी दिनचर्या भोजन, शिक्षा और योग जैसी गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, विशेषकर ट्यूशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बालिका गृह में रह रही एक दिव्यांग बालिका के लिए समाज कल्याण विभाग के समन्वय से कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद मंत्री महोदया सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने वहां मिलने वाली सेवाओं की जानकारी ली। बताया गया कि सेंटर में प्रतिमाह 12 से 20 प्रकरण सामने आते हैं, जिनमें प्रत्येक में औसतन तीन बार काउंसलिंग की जाती है। कुछ गंभीर प्रकरणों में पीड़िता की इच्छा अनुसार उन्हें थाने भेजकर एफआईआर दर्ज कराई जाती है।
मंत्री राजवाड़े ने एजुकेशन सिटी स्थित समर्थ विद्यालय का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान संवेदी कक्ष में संवेदना विकास हेतु की जाने वाली गतिविधियों से अवगत होकर दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में प्राप्त व्यवस्थाओं की प्रशंसा की एवं दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर मंत्री महोदया का आत्मीय स्वागत भी किए। मंत्री जी ने बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बातचीत की और उन्हें फल व चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।
दौरे के अंतिम चरण में उन्होंने नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उपचाररत लोगों से चर्चा की और उन्हें नशा छोड़कर परिवार के साथ प्रेमपूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा दी।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े का यह दौरा विभागीय कार्यों की समीक्षा एवं बच्चों तथा महिलाओं के लिए संचालित सेवाओं के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। उनके निर्देशों के पालन से जिले में बच्चों एवं महिलाओं की देखरेख से संबंधित सेवाओं में और सुधार की अपेक्षा की जा रही है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा संस्थाओं के संचालन एवं सहयोग के बारे में बताया। इस दौरान संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पीएल एल्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।