छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विपत्तिग्रस्त परिवार को 08 लाख रूपए चेक वितरण किया

कवर्धा, 22 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज जिला कार्यालय कवर्धा में एक अत्यंत संवेदनशील पहल करते हुए ग्राम सिंगारपुर के वज्रपात पीड़ित परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत कुल 8 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक सौंपे। यह सहायता राशि दो अलग-अलग चेकों के माध्यम से विपत्तिग्रस्त माही पटेल को प्रदान की गई। चेक वितरण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी है। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, डीएफओं श्री निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओं श्री अजय त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 18 मई 2025 को कवर्धा जिले में अचानक मौसम बदला, आसमान में काले बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ग्राम सिंगारपुर निवासी हेमलाल पटेल और उनकी पत्नी चैती पटेल अपने खेत में रखी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल ढकने का प्रयास कर रहे थे। तभी अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने त्वरित संज्ञान लिया और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर दो दिन के भीतर ही प्रकरण का त्वरित निराकरण कर दिया गया। प्रशासन की तत्परता से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जो शासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का परिचायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *