छत्तीसगढ़

आदिवासियों को लाभ दिलाने 15 जून से लगेंगे विशेष शिविर 

बिलासपुर, 20 मई 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जनजातीय बाहुल्य गांवों के समग्र विकास के लिए 02 अक्टूर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरूआत की थी। पीएम जनमन की तरह ही जनजातियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जिले के सभी विकासखंड कोटा के 65, बिल्हा के 11, मस्तूरी के 13 एवं तखतपुर के 13 कुल 102 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं और सेवा वितरण को पूरा करने 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जावेगा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में 25 कार्यक्रम शामिल है। यह योजना केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। इसमें 17 विभाग शामिल है। प्रधानमंत्री जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के क्षेत्र से जनजातीय परिवारों को जोड़कर उनके समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *