छत्तीसगढ़

जन प्रतिनिधियों को एलवद पंचायत कार्यक्रम में शामिल होने सहभागिता की अपील

सुकमा, 19 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने सुकमा जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली और राज्य के प्रथम माओवाद मुक्त पंचायत बड़े सेट्टी में कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने माओवाद से प्रभावित क्षेत्र में शांति और खुशहाली स्थापित करने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मिलकर काम करने का आग्रह किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवाद से मुक्ति के लिए आप सभी की सहभागिता आवश्यक है। अगर आपके पंचायत में कोई ऐसा भटका हुआ व्यक्ति है तो उसे समझाकर पुनर्वास के लिए प्रेरित करें। पंचायत के माध्यम से पुनर्वास करने वाले व्यक्ति को मुआवजा देने के साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ऐसे पुनर्वास किए हुए व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जाएगा और कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। भविष्य में इनके पूर्व के प्रकरण भी माफ किए जाएँगे। ऐसे लोगों को पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पुनर्वास कराकर मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेशा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पंचायतों में केवल आदिवासी ही सरपंच और अध्यक्ष बन सकते हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को रायपुर आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने माओवाद मुक्त क्षेत्र की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना करते हुए, सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की माँग पर पंचायतों को क्रिकेट किट वितरित करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को सुकमा प्रीमियर लीग (एसपीएल) के नाम से पंचायतस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने निर्देशित किया।
कार्यक्रम में आईजी पी सुंदरराज कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ श्री अक्षय भोंसले, एएसपी श्री उमेश गुप्ता, राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री हूंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री अरुण सिंह भदोरिया, श्री नूपुर वैदिक, श्री विश्वराज सिंह चौहान, श्री दिलीप पेद्दी एवं पार्षदगण सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण, सर्व समाज जन सहित बड़ी संख्या में नागरिक  सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *