सुकमा, 19 मई 2025/sns/- जिले में संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव द्वारा विनोबा ऐप पर फरवरी एवं मार्च माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं संकुल समन्वयकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुकमा संकुल से आकाश कनोजिया, कुड़मेलपारा संकुल से फिरोज खान, पेरमारास संकुल से प्रवीण मिश्रा, और तोंगपाल संकुल से घनश्याम साहू को सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ के जिला स्तरीय विजेता हपका मूत्ता, भाषाई गतिविधियों में ‘बोलेगा बचपन क्लब’ की विजेता चंद्रिका कोठारी, तथा छिंदगढ़ विकासखंड से प्रेमा तिर्के को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने सभी शिक्षकों को उनके कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी ऐसे ही बेहतर कार्य करते रहने की शुभेच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में विनोबा टीम की ओर से प्रोजेक्ट अधिकारी सागर गजभिये एवं प्रोग्राम मैनेजर भारत सिन्हा भी उपस्थित रहे।
विनोबा ऐप, ओपन लिंक्स फाउंडेशन की एक अभिनव पहल है, जो शिक्षकों को डिजिटल मंच के माध्यम से आपस में जुड़ने, शैक्षणिक नवाचार साझा करने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर प्रदान करता है। हर माह उत्कृष्ट पोस्ट करने वाले शिक्षकों को ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ के तहत सम्मानित किया जाता है, जिससे शिक्षकों को पहचान और प्रोत्साहन मिलता है।