बीजापुर मार्च 2022 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च से एक सप्ताह तक महिला जागरूकता सप्ताह के तहत़ जिला पुलिस बीजापुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । जिसके अन्तर्गत 8 मार्च 2022 को अपरान्ह् 3 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त रूप से आडिटोरियम बीजापुर में कार्यक्रम का शुभारंभ
09 मार्च को सुबह 7 बजे महिला मैराथन का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा
10 मार्च के सुबह 10 बजें से सायं 6 बजे तक शारदा थियेटर में महिला सशक्तिकरण पर मुव्ही का प्रदर्शन
11 मार्च को सुबह 10 बजे महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रतिभागी टीम अपना नाम कंट्रोल रूम 07853ण्220155 पर नोट कराएंगे, प्रतिभागी टीम निर्धारित वेशभूषा में रहेंगे ।
12 मार्च के शाम 5 बजे महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण
दिनांक 13 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम निबंध, कविता, रंगोली, कुर्सी दौड़, रस्सा कसी, आदि का आयोजन रक्षित केन्द्र ग्रेट हॉल मे आयोजित होगा 14 मार्च को कार्यक्रम का समापन होगा