छत्तीसगढ़

समाधान शिविर ग्राम बिजरा कछार और बरेला में 19 मई को

मुंगेली, 19 मई 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर 19 मई को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बिजराकछार और नगर पंचायत बरेला में आयोजित किया जाएगा। बिजराकछार क्लस्टर अंतर्गत अचानकमार, बोईरहा, छपरवा, कटामी, लमनी, निवासखार, महामाई, खुड़िया, बिजराकछार, सुरही, डोंगरीगढ़, झिरिया, दरवाजा और कारीडोंगरी सहित 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसी तरह बरेला क्लस्टर अंतर्गत रूद्र नगर वार्ड, मां शाकम्भरी वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड, मां महामाया वार्ड, बरमदेव बाबा वार्ड, डॉ. अब्दुल कलाम वार्ड, सरदार भगत सिंह वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, राम जानकी वार्ड, मां कर्मा वार्ड, डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड और पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड को शामिल किया गया है। समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *