छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष ग्राम भर्रेगांव में आयोजित तिरंगा यात्रा में हुए शामिल


राजनांदगांव, 19 मई 2025/sns/- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भर्रेगांव में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और वीर जवानों के साहस को सलाम किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं हमारे भारतीय सेना के शौर्य के तहत निर्दोष नागरिकों के जीवन को समाप्त करने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन चलाया गया। हमारे सैनिकों-जवानों के इस पराक्रम को सलाम करते हुए देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह से भरी तिरंगा यात्रा में ग्राम भर्रेगांव एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं देशभक्तिपूर्ण गीतों की धुन पर गली-गली घुमकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक, हम सेना के साथ है और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र का संदेश दिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने भारत की जीत सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद दिया। तिरंगा यात्रा में समाज सेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, श्री मनोज साहू, श्री खिलेश्वर साहू, सरपंच ग्राम पंचायत भर्रेगांव श्रीमती लक्ष्मी बंजारे, श्री पप्पू रमेश चंद्राकर, श्री योगेश बंजारे, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *