मुंगेली, 13 मई 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत 13 मई को पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बदरा ब स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खपरीकला के शासकीय हाईस्कूल मैदान में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत बदरा ब के शिविर में ग्राम पंचायत बावली, हथकेरा, रमतला, मर्राकोना, पीपरलोड, पेण्ड्री स., हिन्छापुरी, बदरा ब, तोरला, सांवा, बिदबिदा, उमरिया, ककेड़ी और खुटेरा सहित 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत खपरीकला में भांठा, कोसमतरा, लगरा, साल्हेघोरी (रै.), डुमरहा, बघमार, सिंघनपुरी, खपरीकला चिल्फी, नथेलापारा, बैजलपुर, परदेशीकापा, दाउकापा और खैरवारखुर्द सहित 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
