छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025 शिकायतों पर कार्रवाई झोला छाप डाक्टर की क्लिनिक सील बंद,दो आर एच ओ क़ा कार्यस्थल बदला व एक का रुका वेतन

बलौदाबाजार, 07 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा त्वरित गति से की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एक झोला छाप डाक्टर की क्लिनिक को सीलबंद किया गया और दो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ ) के कार्य स्थल में परिवर्तन किया गया वहीं एक आरएचओ का वेतन रोका गया है। इसके साथ ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक वरिष्ठ पशु चिकित्सक के कार्यस्थल में परिवर्तन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी में झोला छाप डाक्टर विजय साहु के द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने की शिकायत पर एंटी क्वेक्स टीम द्वारा छापा और जांच कर संचालित क्लीनिक को सीलबंद किया गया। विकासखंड कसडोल के उप स्वास्थ्य केंद्र नवागांव में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जितेंद्र जांगड़े को प्रभारी सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर राजादेवरी एवं सुरेश कुमार धृतलहरे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केंद्र छाता को उप स्वास्थ्य केंद्र नवागांव कसडोल में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है ।उप स्वास्थ्य केंद्र हरिनभट्ठा विकासखंड पलारी के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपेंद्र साहू के संबंध में उनके द्वारा ड्यूटी पर नियमित रूप से उपस्थित न रहने एवं शासकीय कार्य में रुचि न लेने की शिकायत प्राप्त हुई । इसके अंतर्गत प्राथमिक जांच पश्चात उनका वेतन आहरण रोक दिया गया है एवं शिकायत की विस्तृत जांच हेतु विभागीय समिति गठित कर नियमानुसार कार्रवाई करने खण्ड चिकित्सा अधिकारी पलारी को निर्देशित किया गया है। इसीतरह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बलौदाबाजार में पदस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एल. एन. जायसवाल को समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने की शिकायत पर पशु चिकित्सालय लवन में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *