बीजापुर, 07 मई 2025/sns/ – मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार आम जनता के समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने प्रशासन की पहुंच उन तक सुगमतापूर्वक हो इस हेतु समाधान शिविर का आयोजन एक माह तक जारी रहेगा। समाधान शिविर को सर्वप्राथमिकता देते हुऐ शिविर आयोजित स्थल एवं उनके संबंधित गांवो में पदस्थ मैदानी अमलों की उपस्थिति शिविर में शतप्रतिशत हो। इसका विशेष ध्यान रखने सहित समाधान शिविर में अधिक से अधिक आवेदनों का निराकरण कर शिविर के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की घोषणा करते हुए आवेदकों को अवगत कराएं। स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच, जनपद, जिला पंचायत के सदस्य, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षों को आमंत्रित कर हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित कराएं। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी विभागों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की समुचित जानकारी ग्रामीणों को देने एवं विभाागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समस्त अधिकारियों को दिए। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा सभी शिविरों का स्वयं मॉनिटरिंग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त कोई भी आवेदन लंबित न हो दो दिवस के भीतर आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करते हुए अवगत कराने को कहा।
10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त अधिकारियों को लोक अदालत का संचालन करने अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।
09 मई को जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ (ईएनटी) की उपस्थिति रहेगी जिले में चिन्हांकित नाक, कान, गला रोग के संभावित मरीजों एवं दिव्यांगजनों का परीक्षण शतप्रतिशत कराने सीईओ जनपद पंचायत के माध्यम से चिन्हांकितों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिए। वहीं जिले में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड वितरण की जानकारी ली।
स्कूल वेंडे वरार्ट पण्डुम (समर कैम्प) व्यापक स्तर पर होंगे आयोजित- कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्म कालीन शिविर के रूप में स्कूल वेंडे वरार्ट पण्डुम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जो ग्राम स्तर पर प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन के माध्यम से 397 ग्रामों में आयोजित करने के साथ-साथ स्थानीय वालिंटियर एवं अनुदेशकों के माध्यम से अबेकश, रीडिंग एवं राइटिंग कैम्पेन निबंध, कहानी, लेखन, गणितीय संक्रियाओं का अभ्यास विशेषकर कोविड के दौरान पढ़ाई में हुऐ नुकसान को दूर करने कक्षा 5वीं एवं 6वीं के बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन प्रतिदिन 2 घंटे किया जा रहा है।
संकुल स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों, चित्रकला, खिलौना निर्माण, कबाड़ से जुगाड़, वादन में ढोलक, तबला, हारमोनियम, गायन, और पारंपरिक खेलों का आयोजन संकुल स्तर पर 34 स्थानों पर किया जा रहा है। वहीं जिले के अत्यंत सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थी जिन्होने जिला मुख्यालय को नहीं देखा हैै उनका एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा जिसमें नियद नेल्लानार क्षेत्र के बच्चे जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सेन्ट्रल लाईब्रेरी, वीआर सेट, जिला अस्पताल जैसे विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे।
जिला मुख्यालय में बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के माध्यम से 8 प्रकार के खेल व्हालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, सॉफ्टबाल, तीरंदाजी, तैराकी, जुड़ो, कराटे, एथलेटिक्स आदि का अभ्यास कराया जाएगा एवं प्रतियोगिता भी आयोजित होंगे। इसके माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ी का चयन बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए होगा।
कलेक्टर ने समर कैम्प के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की नवीन महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 का 30 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है बीजापुर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों को जोड़ने वाले गांवो के सड़क में बस संचालन करने, अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को एक सप्ताह के भीतर स्थल एवं रूट चयन करने के निर्देश दिए है। वहीं बस संचालकों को शासन के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, टैक्स फ्री एवं सुगमतापूर्वक परमिट उपलब्ध कराने की जानकारी प्रदान करने को कहा गया है।
नवीन संशोधित कानूनों की जानकारी, तहसीलदार के अधिकार जमीन रजिस्ट्री एवं नामांतरण संबंधी जनजागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित कर जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए नवीन संशोधित नियमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।