छत्तीसगढ़

वैल्यू चैन पार्टनर चयन हेतु 20 मई तक आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर, 07 मई 2025/ sns/-  उपसंचालक कृषि ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा जारी योजना गाइड लाइन अनुसार सरगुजा जिले में वर्ष 2025-26 हेतु वैल्यू चैन पार्टनर (वीसीपी) का चयन किया जाना प्रस्तावित है। वैल्यू चैन पार्टनर (वीसीपी) के चयन हेतु एफपीओ और कोऑपरेटिव और पब्लिक/प्राईवेट कॉरपोरेशन के मापदंड हेतु योजना के दिशा-निर्देशिका में मापदंड का उल्लेख है। जिस हेतु
आवश्यक दस्तावेज में आवेदन पत्र, कंपनी अधिनियम या सहकारी अधिनियम अंतर्गत जारी पंजीयन प्रमाण पत्र, न्यूनतम 3 वर्षों का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र।
एफपीओ समिति में पंजीकृत किसान/सदस्य की सूची।
विगत 3 वर्षों का आईटीआर फाइल एवं इक्विटी सर्टिफिकेट तथा वार्षिक आय प्रमाण पत्र है।  
उन्होंने बताया कि वीसीपी हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 06 मई से 20 मई तक समय सायं 05ः30 बजे तक तथा वीसीपी के चयन हेतु कार्यवाही की तिथि दिनांक 21 मई है। इसके सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी जिले की वेबसाईट www.surguja.gov.in    तथा कार्यालय उप संचालक कृषि के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। वैल्यू चैन पार्टनर (वीसीपी) एवं योजना  से संबंधित समस्त जानकारी  www.surguja.gov.in में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *