छत्तीसगढ़

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन

रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सनातन धर्म की रक्षा एवं जागरूकता हेतु एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह पवित्र यात्रा खारुन नदी तट स्थित श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर तक श्रीमती भारती अवतार शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु भक्तों ने “हर हर महादेव” के गगनभेदी जयघोष एवं भक्ति संगीत के साथ भाग लिया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। भगवा वस्त्रधारी भक्तों ने अनुशासनबद्ध ढंग से यात्रा पूर्ण की, जिसमें महिलाओं एवं युवाओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल रहे —
श्रीमती भारती अवतार शर्मा, श्रीमती हेमलता मिश्रा, श्रीमती संजू लता शर्मा, श्रीमती सिंधु त्रिपाठी, श्रीमती विद्या पांडेय, इशिका दुबे, श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती अमृता, श्रीमती खुशबू, श्रीमती मधु मिश्रा, अर्थ शर्मा, आयुष, विनोद दुबे सहित अनेक भक्तगण।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि समिति द्वारा यह संदेश दिया गया कि ऐसी धार्मिक यात्राएं न केवल आध्यात्मिक एकता को बल देती हैं, बल्कि सनातन संस्कृति की जड़ों को और अधिक मजबूत करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *