छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण, घोबघट्टी की अंजली यादव को मिला नया सहारा

कवर्धा, 05 मई 2025/sns/- विकासखंड पंडरिया के ग्राम घोबघट्टी की कुमारी अंजली (सरिता) यादव के जीवन में सुशासन तिहार ने नई रौशनी भर दी है। लंबे समय से आवागमन में कठिनाई झेल रहीं अंजली के चेहरे पर अब मुस्कान है, और इसकी वजह है उन्हें बिना किसी जटिल प्रक्रिया के ट्रायसाइकिल मिलना। कुमारी अंजली ने ट्राय सायकिल के लिए सुशासन तिहार में समाधान पेटी में आवेदन किया और सीधे उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्राय सायकिल मिला। 

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से शुरू हुए सुशासन तिहार अभियान के अंतर्गत शासन की योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक सरलता से पहुँच रहा है। अंजली बताती हैं कि पहले उन्हें गाँव से बाहर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ट्रायसाइकिल मिलने से उनका जीवन पहले से कहीं अधिक सुगम हो गया है। उनका यह अनुभव इस बात का प्रमाण है कि सुशासन तिहार से अब शासन-प्रशासन आमजन तक पहुँच रहा है। सुशासन तिहार ना केवल योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन कर रहा है, बल्कि यह ज़िंदगी में बदलाव की नई इबारत भी लिख रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। हितग्राहियों के अनेक समस्या और मांगों के अनुरूप उन्हें लाभन्वित किए जा रहे है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत कुमारी अंजली ने ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग ने अंजली को ट्रायसाइकिल प्रदान कर उन्हें सहायता प्रदान की है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *