महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत रिक्त पदों पर 9 मई को साक्षात्कार आयोजित
बीजापुर, 04 मई 2025/sns/ – राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत् लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम , 2012 एवं नियम 2020 के प्रावधानों एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा-39 के अधीन सहायक व्यक्तियों के संबंध में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल गाईडलाईन के क्रियान्वयन हेतु सर्पोट पर्सन का इम्पैनलमेंट हेतु रुचि की अभिव्यक्ति की प्रस्ताव/आवेदनों के जिला बीजापुर का दिनांक 20 मार्च 2025 के तहत् दिनांक 24 मार्च 2025 तक अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्ति आवेदनों पर चयन समिति द्वारा निराकरण सूची प्रकाशन उपरांत पात्र अभ्यिर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 9 मई 2025 को किया जाना है सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईटwww.bijapur.gov.in पर कर सकते है।