छत्तीसगढ़

नवीन तहसील भवन निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

कवर्धा, 02 मई 2025/sns/-  कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज नगर पंचायत पिपरिया में 71 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन नवीन तहसील भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।इस दौरान अपर कलेक्टर एवं एसडीएम श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी और नायब तहसीलदार श्रीमती कावेरी मुखर्जी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि यह भवन क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों के संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, इसलिए इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने चाहिए। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य को तय समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भवन की संरचना, सामग्री की गुणवत्ता, लेआउट और उपयोगिता संबंधी पहलुओं की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अभियंताओं से निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाए।कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनसुविधाओं से जुड़ी हर अधोसंरचना को समयबद्ध और मानक अनुरूप तैयार किया जाए, ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि नवीन तहसील भवन के तैयार हो जाने से आम नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी तथा प्रशासनिक दक्षता भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *