छत्तीसगढ़

जनहित से जुड़े आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए गए निर्देश

मोहला, 23 अप्रैल 2025/ sns/ – विकासखण्ड मोहला के जनपद कार्यालय में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री भारती चंद्राकर ने की। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति में विभिन्न जनहितकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से निर्माण कार्यों की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग, राशन कार्ड बनाने, मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण, मजदूरी भुगतान, व्यक्तिगत शौचालय की मांग, पेंशन तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं का शीघ्र समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत मोहला की सीईओ श्रीमती केश्वरी देवांगन, एसडीओ आरईएस श्री सुभाष गोरे तथा एमजीनरेगा, पीएमएवाई-जी, एसबीएम, एनआरएलएम के सभी शाखा प्रभारी एवं तकनीकी सहायकगण उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए ताकि शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *