छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 14 जनवरी को

जगदलपुर, जनवरी 2022/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 14 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे सध्या 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से किसान लाल में रिटेल एवं मेसन के ,ग्रो सत्या भिलाई एवं अपना मैकेनिक रिवोटक सर्विस के 21, जीवीके ईएमआरआई रायपुर के 200 अथवा गल्यान ई विकल एंड गल्यान इंडस्ट्रीज जगदलपुर के 02 पदों हेतु कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण 2-3 व्हीलर रिपेयरिंग में 8वीं उत्तीर्ण, अपना मैकेनिक रिवोटेक सर्विस में आईटीआई उत्तीर्ण, जीवीके ईएमआरआई रायपुर हेतु टेक्नीशियन ड्राइवर में बीएससी, बायो लाईट-हेवी लायसेन्स एवं गल्यान-ई-विकल एंड गल्यान इंडस्ट्रीज जगदलपुर इलेक्ट्रिीकल असिस्टेंट (महिला) में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *