जांजगीर-चांपा 08 अप्रैल 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर संचालित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज, आई0टी0आई0 एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमे अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी (छ0ग0 के निवासी) जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत (छ0ग0 के निवासी) विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए 15 अप्रैल 2025 तक एवं ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 21 अप्रैल 2025 तक एवं सेक्शन स्वीकृति लॉक करने हेतु 21 अप्रैल 2025 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात जिला सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृति नहीं किए जाएंगे एवं लॉक/स्वीकृति करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनके द्वारा दर्ज किया गया बैंक खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
जिले में बाल गृह (बालक) की स्थापना व संचालन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
जांजगीर-चांपा 14 दिसंबर 2023/ किशोर न्याय (बालको के देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित अधिनियम 2021 एवं नियम 2022 के अंतर्गत जिले में बाल गृह (बालक) की स्थापना व संचालन के लिए पंजीकृत अशासकीय संस्थायें, स्वैच्छिक संगठन जो बाल कल्याण, बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हो और देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले […]
लैब टेक्नीशियन और हैवी वाहन चालक के संविदा नियुक्ति हेतु 19 नवंबर को वाक-इन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 नवम्बर 2024/sns/सारंगढ़ जिले के भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की एक मोबाइल मेडिकल यूनिट चलित वाहन इकाई के संचालन के लिए मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती हेतु वाक- ईन का आयोजन किया जाएगा। आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन में या कार्यालय […]
जोर शोर से चल रही निकाय चुनाव की तैयारियां
मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण बिलासपुर, दिसंबर/sns/स्थानीय नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी के द्वारा सभी नगरीय निकाय के लिए नियुक्त अनुविभाग स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन परिसर बिलासपुर में आयोजित किया […]