शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सांसद महेश कश्यप
श्रीमती राधा नायक ने ली नगर पंचायत दोरनापाल अध्यक्ष पद की शपथ
सुकमा, 29 मार्च 2025/sms/- नगर पंचायत दोरनापाल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। नगर पंचायत दोरनापाल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती राधा नायक के साथ सभी 15 पार्षदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित पार्षदों में गीता मिड़ियम,धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, ललिता मिड़ियम, बसंती यादव, जमुना यादव सोड़ी मंगली पुष्पलता भदौरिया, अरूण सुनानी, मड़कम हुँगी, कोशी ठाकुर, लक्ष्मी चौहान, सोड़ी मंगी, शेखर शायतोड़े, मड़कम पोदिये, मड़कम राजे शामिल थे। नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम श्री शबाब खान और ने किया।
सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के साथ दोरनापाल में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। नगर पंचायत दोरनापाल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। नगर के समग्र विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा। महिला सशक्तिकरण और युवा विकास कैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिससे क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक समग्र विकास का लाभ मिल सके।
दोरनापाल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती राधा नायक ने कहा कि हम सभी वर्ग और सभी समाज को साथ में लेकर आगे बढ़ेंगे। शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों को मूलभूत सुविधा 24 घंटे बिजली, साफ पेयजल, साफ-सफाई तथा पक्की सड़क समेत नगर के समग्र विकास के लिए हम सब मिल जुलकर काम करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, अध्यक्ष के रूप में श्री दिनेश कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य श्री हूंगाराम मरकाम, जनप्रतिनिधि श्री कोरसा सन्नु, जनप्रतिनिधि श्री लीलाधर राठी, नगर पंचायत सीएमओ श्री हूंगाराम गोंद, उपअभियंता विकास मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।