छत्तीसगढ़

अरपा की सफाई के लिए आज “अरपा उत्थान” महाअभियान पा की सफाई के लिए आज “अरपा उत्थान” महाअभियान पा की सफाई के लिए आज “अरपा उत्थान” महाअभियान 

जनभागीदारी से सामूहिक रूप से की जाएगी साफ-सफाई 

विश्व जल दिवस के अवसर पर नगर निगम का अभियान 

सभी संगठन और आमजन मिलकर करेंगे अरपा की सफाई

बिलासपुर, 27 मार्च 2025/ sms/- आज विश्व जल दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा अरपा नदी की सफाई करने और स्वच्छ रखने के लिए जनभागीदारी से एकदिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा। जिसका नाम अरपा उत्थान रखा गया है। जिसमें 2500 से अधिक लोग मिलकर अरपा नदी को स्वच्छ बनाने अपना श्रमदान करेंगे। इस अभियान में सभी शासकीय कर्मचारी समेत रेलवे,एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन शामिल होंगे। नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों से भी इस महाअभियान में जुड़ने की अपील की गई है।   गौरतलब है की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन के मद्देनजर उनके सम्मान में नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए पखवाड़े भर से विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे है। जिसके तारतम्य में 22 मार्च को बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी को साफ करने के लिए महाअभियान आयोजित किया जा रहा है,जिसके तहत जन सहयोग से अरपा नदी में व्याप्त गंदगी और कचरे को साफ किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से बड़ी मात्रा में मशीनरी का भी उपयोग किया जाएगा।इसके साथ ही जल संकट को देखते हुए लोगों को वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में भी बताया जाएगा साथ में स्वच्छता संबंधी जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।

रामसेतु मार्ग और रपटा में सुबह 6 बजे से अभियान 

22 मार्च शनिवार को अरपा उत्थान महाअभियान नवनिर्मित रामसेतु मार्ग (नया रिवर व्यू) में चलाया जाएगा। तट के नीचे अरपा नदी में आमजन की सहभागिता से स्वच्छता का एक बड़ा संदेश दिया जाएगा। अभियान सुबह 6 बजे शुरू होगा। इस महाअभियान में बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता देने की अपील नगर निगम बिलासपुर द्वारा की गई है।

*पेयजल और निस्तारी की समस्या से निपटने कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग की ली समीक्षा बैठक*

*भीषण गर्मी के मद्देनजर जल संकट से निपटने कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश*

*ग्राम पंचायतों में 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल संकट से निपटने के लिए किए जाने के निर्देश*

कलेक्टर अवनीश शरण ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर भीषण गर्मी के मद्देनजर जल संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने व ग्रामीण इलाकों में नलकूपों के सुधार मरम्मत कार्य करने, निस्तारी के लिए जलाशयों से पानी छोड़ने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संकट ग्रस्त इलाकों की जानकारी लेकर गंभीर समस्या वाले गांवों में 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल संकट से निपटने के लिए किए जाने के भी निर्देश दिए।  कलेक्टर ने बैठक में ब्लॉकवार भू जल स्तर की जानकारी ली। जल संकट से निपटने वैकल्पिक व्यवस्था, नल जल योजना ,जल जीवन मिशन की स्थिति, सूखे की संभावना वाले गांवों की जानकारी, जलाशयों में जल भराव की स्थिति, जल स्रोत निर्माण पर चर्चा के साथ ही जल जीवन और नल जल मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से जल संकट से निपटने की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि विभागों द्वारा आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए इस पर विस्तृत कर योजना बनाने की जरूरत है ताकि पानी के लिए लोग परेशान न हों। उन्होंने कहा कि जहां संभव हो वहां नए स्रोतों का निर्माण किया जाए और सभी हैंडपंप की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता वाले क्षेत्रों में पानी छोड़ा जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जलाशयों से पानी छोड़े जाने के विषय में भी विस्तृत जानकारी ली, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का दुरुपयोग न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में पानी की कमी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में जल संसाधन विभाग के विभिन्न बैराज परियोजनाओं के अधिकारी मौजूद थे, जिनके द्वारा जिले के विभिन्न जलाशयों से समय समय पर छोड़े गए पानी की जानकारी भी बैठक में दी गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खारंग जलाशय श्री मधु कुमार चंद्रा, डी जायसवाल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोटा, मनीष राठौर एसडीओ तखतपुर माइनर टैंक, सीपी जोशी एस डी ओ घोंघा जलाशय, आर के राजपूत,एसडीओ रतनपुर अरपा भैंसाझार के साथ पीएचई के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *