दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा मौका
प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च
अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/ राजधानी रायपुर स्थित प्रगति क्लब कबड्डी मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए द्वितीय राज्यस्तरीय पैरा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों हेतु एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 40 से 50 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
यह आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन करवाएं और इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर।