छत्तीसगढ़

आरसेटी संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोज गार हेतु प्रशिक्षण



दुर्ग, 30 अप्रैल 2025/sns/-
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार (मिशन मैनेजर आरसेटी), श्री नितिन (मिशन मैनेजर) द्वारा भ्रमण एवं बैठक किया गया है। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण की विश्वसनीयता का आकलन करना था। आरसेटी संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जो स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है उसका ग्रामीण विकास में कितना योगदान है, इसे और अधिक सफल बनाने में क्या प्रयास किए जा सकते हैं एवं इसके संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना गया। अतिथियों द्वारा संस्थान में वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग के प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर प्रशिक्षण के गुणवत्ता एवं प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में जाना। इसके साथ ही पूर्व प्रशिक्षित सफल उद्यमियों से प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन के माध्यम से संवाद किया गया एवं उनके द्वारा किए जा रहे व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही संस्थान से प्रशिक्षित कुछ उद्यमियों के इकाई का भौतिक स्थल भ्रमण किया गया। जहां उनकी सफलता की कहानी जानी गई। अतिथियों के साथ ही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मिशन प्रबंधक श्री मनोज मिश्रा, छत्तीसगढ़ आरसेटी के राज्य निदेशक श्री अशोक सिंह, छत्तीसगढ़ आरसेटी के सहायक नियंत्रक एवं गुणवत्ता नियंत्रक श्री अरुण कुमार सोनी, दुर्ग जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रकाश राव, बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी नोडल श्री सुमित चौहान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजवीक मिशन से श्री अमर (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) एवं श्री सागर पनसारी (खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक), आरसेटी दुर्ग के निदेशक श्री दीपक कुमार पटेल, कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
आरसेटी द्वारा आगामी माह में ग्रामीण क्षेत्र के युवकों हेतु निःशुल्क जो निम्न प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित है। इलेक्ट्रिशियन (30 दिन), मोबाईल रिपेयरिंग (30 दिन), फोटोग्राफी वीडियोग्राफी (30 दिन), एलएमवी ड्राइविंग 4 चक्का (30 दिन)। इस हेतु दूरभाष नंबर 0788-2961973  बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *