छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व में दिखा जबरदस्त उत्साह

  • बारात के पहले दूल्हा और नवविवाहित जोड़ें ने भी मतदान कर जाहिर की अपनी खुशी
  • बुजुर्ग मतदाताओं ने बड़े उत्साहपूर्वक व्हील चेयर में बैठकर किया वोट
    राजनांदगांव फरवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 17 फरवरी को प्रथम चरण का जनपद पंचायत राजनांदगांव के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में जबरदस्त उत्साह के साथ मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही बारात के पहले दूल्हा और नवविवाहित जोड़ें ने भी मतदान कर अपनी खुशी जाहिर की। बुजुर्ग मतदाताओं ने बड़े उत्साहपूर्वक व्हील चेयर में बैठकर वोट किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहार की तरह मनाया गया। ग्रामीण मतदाताओं ने पूरी ऊर्जा के साथ जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच पद के निर्वाचन में हिस्सा लिया। उत्साहपूर्वक ग्रामीण मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई।
    मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हुई। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई मतदाता पहली बार मतदान कर रहे थे, जिनमें उत्साह साफ झलक रहा था। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छांव और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।
    क्रमांक 64 ——————-
    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
  • प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र में मतदान संपन्न
  • कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
  • मतदान के लिए ग्रामीणों में दिखा गजब का उत्साह
    राजनांदगांव 17 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत आज प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 114 पंचायतों के 312 मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य तथा सरपंच व पंच पद के लिए ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल तथा रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने ग्राम सोमनी, घुमका, हरडुवा, बरबसपुर, खैरझीटी, बोरी, रेंगाकठेरा, सुकुलदैहान, धर्मापुर, डिलापहरी सहित अन्य ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और अन्य ग्रामीणों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने कहा।
    प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत मतदान के लिए ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में ग्रामीण कतार में खड़े रहे और बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक, अन्य नागरिक के साथ दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग मतदाता भी अपने परिजनों के साथ मतदान के लिए मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में प्रथम चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना की गई। द्वितीय चरण में 20 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत छुरिया एवं तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत डोंगरगढ़ व डोंगरगांव में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत मतदान का प्रतिशत 59.10 रहा है। जिसमें 56 प्रतिशत पुरूष, 62.34 प्रतिशत महिला एवं 50 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
    क्रमांक 65 ———————–
    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
    निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत इंदामरा के सचिव निलंबित
    राजनांदगांव 17 फरवरी 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत इंदामरा के सचिव श्री जंगलूराम यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री जंगलूराम यादव द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव निर्धारित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *