बीजापुर, 16 जुलाई 2025/sns/ – महिला सशक्तिकरण एक सतत् प्रक्रिया है, जिसमें महिलाओं को निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं का आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना आवश्यक है, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सके। आर्थिक आत्मनिर्भर होकर ही महिलाएं बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं। उक्त बातें कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीझा बैठक में कही।
जिले में एसएचजी की महिलाएं विभिन्न आजीविका मूलक गतिवधियों में जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। जिला पंचायत परिसर में महिलाओं द्वारा फ्लैक्स प्रिंटिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। इन महिलाओं के प्रयासों की सराहना कर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने विभागीय प्रचार-प्रसार में लगने वाले फलैक्स प्रिंटिंग सामग्री आवश्यतानुसार प्रिंट कराने को कहा। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, योजनान्तर्गत कार्यो की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला स्तर पर योजना के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी उपस्थित रहे।