छत्तीसगढ़

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विकास कार्याे का किया समीक्षा


बीजापुर जनवरी 2025/sns/साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो का गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अंर्तगत गावों में परिवार सर्वे सूची को दुरूस्त करने सर्वे के आधार पर सभी ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेज सुलभ कराने, आधार, आयुष्मान, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त हितग्राहियों को विशेषकर महिलाओं का बैंक खाता खुलवाने ताकि शासन के समस्त योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को मिल सके।
नियद नेल्लानार गावों में प्रधानमंत्री आवास की पंजीयन कराने सहित गावों में सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल एवं स्वीकृत कार्यो का निर्माण अविलंब को कहा। हाल ही में स्थापित सुरक्षा कैम्प के समीप गांवो में स्वीकृत स्कूल आंगनबाड़ी एवं अन्य अद्योसंरचना की प्रगति की समीक्षा की।
जन्म के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि की प्रक्रिया को आपसी विभागीय समन्वय से गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में स्कूली विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने राजस्व एवं शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर शतप्रतिशत पात्र-छात्रों का जाति प्रमाण पत्र त्वरित बनाएं। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पोषण पुनर्वास में कुपोषित बच्चों का शतप्रतिशत दर्ज कराने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति सहित विभिन्न विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं समस्त विभागों के अधिकारियों को शनिवार को श्रमदान कर अपने कार्यालयों में सफाई अभियान को निरंतर जारी रखने को कहा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *