बीजापुर जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए जनपद पंचायत भैरमगढ़ के विकेन्द्रीकृत स्थानों में सरपंच/पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत बेदरे, हुर्रागवाली, करकेली, उसकापटनम, फरसेगढ़, सागमेटा, पेंकरम, सोमनपल्ली, मण्डेम, रानीबोदली के लिए सरपंच/पंच पद हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री कांता मेश्राम बाल विकास परियोजना अधिकारी कुटरू को नियुक्त किया गया है। उक्त पंचायतों का नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन कुटरू में प्राप्त किया जा सकेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत कुटरू, अंबेली, पेठा, अड़ावली, मंगापेठा, गुदमा, केतुलनार, संकनपल्ली, कोमपल्ली, दरभा के लिए श्री एम अर उईके स.वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं उक्त पंचायतों के लिए नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय कुटरू में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत जैवारम, पोटेनार, बड़ेतुंगाली, गदामली, जांगला, कोण्ड्रोजी, जैगूर, फुल्लोड़, माटवाड़ा, कोतरापाल के लिए श्री आर के मारकण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां. सेवा भैरमगढ़ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन जांगला में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत बिरियाभूमि, गुड़साकल, इतामपारा, ताकिलोड़, मर्रामेटा, बैल, मंगलनार, हल्लूर, केशकुतुल, पातरपारा, टिण्डोडी के लिए श्री आर के बालेन्द्र स.वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र सामुदायिक भवन संजयपारा भैरमगढ़ में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत नेलसनार, चिनगेर, बेलनार, बांगोली, मंगनार, कोशलनार-01, कोशलनार-02, तुषवाल, बेंगलूर के लिए श्री पुनम सिंह सोम बाल विकास परियोजना अधिकारी भैरमगढ़ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन नेलसनार में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत कोडोली, तालनार, डारापारा, तोयनार, पिनकोण्डा, फुलगट्टा, मिरतुर, पिटेपाल, बेचापाल, मदपाल के लिए श्री एसआर नेताम वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन कोडोली में प्राप्त होगा। वही श्री अशोक राज उप अभियंता लो.स्वा.यां. भैरमगढ़ एवं श्री गुरूप्रसाद नाग उप अभियंता जनपद भैरमगढ़ को आरक्षित रखा गया है।
संबंधित खबरें
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन में बलवंत तिग्गा हुए निर्वाचित
रायगढ़, 24 जनवरी2022/ पंचायत निर्वाचनों के अंतर्गत जिला पंचायत रायगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 के लिए हुए उप निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के रूप में श्री बलवंत तिग्गा निर्वाचित हुए। 20 जनवरी को हुए मतदान के पश्चात 24 जनवरी को परिणामों की अधिकारिक घोषणा की गई। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री भीम सिंह ने […]
26 जुलाई को धरमजयगढ़ में लगेगा लर्निंग लायसेंस के लिए शिविर
रायगढ़, 25 जुलाई 2024/sns/- लर्निंग लायसेंस बनाये जाने के लिए 26 जुलाई 2024 को धरमजयगढ़ के शासकीय आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स कालेज में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवेदक लर्निंग लायसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट व पेनकार्ड के साथ उपस्थित हो सकते है। जिसके लिए शुल्क निर्धारित किया गया […]
प्रधानमंत्री जी की यात्रा को यादगार बनाने लोगों में भारी उत्साह: उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव
सभास्थल में बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा 25 मार्च तक सभी काम पूर्ण करने दिए निर्देश सड़कों की मरम्मत एवं स्वच्छता अभियान चलाएं: श्री अरूण साव मुख्य मंच, हेलीपेड, पार्किंग आदि तैयारियों को नजदीक से देखा बिलासपुर, 28 मार्च 2025/sms/- उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने मोहभठ्ठा में अधिकारियों […]



