छत्तीसगढ़

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित हुआ “वीर बाल दिवस“

कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल हुए शामिल, वीरों की शहादत को किया नमन

अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ आज 26 दिसम्बर को पूरे देश में दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में “वीर बाल दिवस“ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासन के निर्देशानुसार अम्बिकापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को “वीर बाल दिवस“ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में गुरू गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को नमन किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे, श्री विनोद हर्ष, श्री संजय अग्रवाल, श्री अनिल सिंह मेजर, श्री कमलेश तिवारी सहित सिख समुदाय के प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के इस अवसर पर सबसे बड़ी शहादत दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह के पूरे परिवार ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई की, ऐसे वीरों को मैं नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं बच्चों से आग्रह करता हूं कि शिक्षा में हमारे वीर साहबजादों के बलिदान को पढ़ें और आत्मसात करें। हमें पूरे परिवार की कुर्बानियों को जानना और समझना चाहिए। इससे हम सबमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी तथा अच्छे ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पाएंगे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने वीर बालकों की शहादत को याद किया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम पर व्याख्यान कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण“ विषय पर सातों विकासखंड से आए प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *