कवर्धा दिसंबर 2024/sns/लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया ने पेराई सत्र 2023-24 के अंतर्गत 7739 शेयरधारक किसानों को गन्ना रकवरी का भुगतान करते हुए उनकी उम्मीदों को पूरा किया है। किसानों को 10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 3.12 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान 5 दिसंबर 2024 को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया।
प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि किसानों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि गन्ना पेराई के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वर्तमान में चल रहे शादी के सीजन के दौरान इस समय पर मिली आर्थिक सहायता से किसानों ने राहत महसूस की है। कारखाने द्वारा समय पर भुगतान के फैसले से किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही है। किसान अब शादी-ब्याह और अन्य आवश्यकताओं के लिए समय पर आर्थिक मदद पाकर राहत महसूस कर रहे हैं। उत्तर कुमार कौशिक ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। हमारा उद्देश्य है कि गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भविष्य में भी किसानों की बेहतरी के लिए हम तत्पर रहेंगे। यह भुगतान न केवल किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रमाण है, बल्कि सहकारी कारखाने और किसानों के बीच मजबूत विश्वास का परिचायक भी है।