छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर हेतु शासन से 109 करोड़ रूपये की स्वीकृति, सरगुजा सांसद की पहल लाई रंग

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति सांसद श्री चिंतामणि ने किया आभार व्यक्तअम्बिकापुर नवम्बर 2024/sns/ सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की पहल पर मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के शेष निर्माण कार्यों हेतु छत्तीसगढ़ शासन से 109 करोड़ रूपये के बजट की स्वीकृति मिलने की जानकारी मिली है। जिस हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति सांसद श्री चिंतामणि ने आभार व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा सांसद द्वारा क्षेत्र में आम जन के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु निरंतर बजट स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा था। यह प्रयास अब सफल हुआ है। विगत डेढ़ सालों से बजट की कमी से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण अवरूद्ध हुआ था। बजट स्वीकृत होने से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा करने में आसानी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *